रणनीति तय, कार्यकर्ताओं में जोश
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
जीरादेई। जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गई है। रविवार को इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल के कार्यालय में सलाहकार समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें संगठन की मजबूती और बूथ स्तर तक की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि हर बूथ पर कार्यकर्ता मतदाताओं से सीधा संपर्क साधेंगे और मल्ल की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
23 सितंबर को होगा कार्यालय का शुभारंभ
बैठक में यह भी घोषणा की गई कि 23 सितंबर को नौतन प्रखंड मुख्यालय स्थित नवतन बाजार में पीके मल्ल का चुनावी कार्यालय दोपहर 1 बजे उद्घाटित होगा। माना जा रहा है कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे।
जनता का मिला समर्थन, जीत का संकल्प
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकजुट होकर मल्ल को विजयी बनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि जीरादेई की जनता बदलाव चाहती है और अबकी बार क्षेत्र के विकास के लिए पीके मल्ल को मौका देगी।
वरिष्ठ नेता भी रहे शामिल
बैठक में गजानंद तिवारी (गाजा बाबा), रामदेव राम, स्वामीनाथ सिंह, तुलसी जी, केशव सिंह, जितेंद्र राय, कौशल वर्मा, चंद्रमोहन सिंह, रामसागर सिंह, बिंदेश्वरी सिंह (पूर्व सरपंच), राजेंद्र बिंद और भोला सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक के दौरान सभी ने कहा कि संगठन मजबूत है और चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगा।