धुबीडांगा और बैरबन्ना में दर्जनों परिवार संकट में, पुख्ता उपाय की अपील
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
किशनगंज | रजी अहमद
किशनगंज जिले में नदी कटाव की समस्या विकराल होती जा रही है। AIMIM के किशनगंज विधानसभा के भावी प्रत्याशी एडवोकेट शम्स आगाज़ ने सोमवार को जिला पदाधिकारी (डीएम) किशनगंज से मुलाकात कर इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

शम्स आगाज़ ने डीएम को बताया कि पोठिया प्रखंड के धुबीडांगा और किशनगंज प्रखंड के बैरबन्ना गांव में पिछले कुछ समय से लगातार कटाव हो रहा है। इसके कारण अब तक कई घर नदी में समा चुके हैं, जबकि दर्जनों परिवार अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों में भय का माहौल है और उनका भविष्य अनिश्चितता के अंधेरे में है।
उन्होंने कहा कि कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि हर दिन मिट्टी और मकान बह रहे हैं। इससे न सिर्फ लोगों का आशियाना उजड़ रहा है बल्कि उनकी खेती योग्य जमीन भी नदी में समा रही है। स्थानीय लोग लंबे समय से प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
एडवोकेट शम्स आगाज़ ने डीएम से आग्रह किया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुख्ता और स्थायी उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि तटबंधों की मरम्मत, नदी किनारे सुरक्षात्मक बांध और रेत की बोरियों से अस्थायी सुरक्षा दीवार जैसे कदम तुरंत उठाए जाएं, ताकि आगे का नुकसान रोका जा सके।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो दर्जनों और परिवार बेघर हो जाएंगे और स्थानीय आबादी का जीवन-यापन गंभीर संकट में पड़ जाएगा। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए जाएंगे और कटाव प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।