जीरादेई में देर रात तक रही गरबा-डांडिया की धूम : डिवाइन पब्लिक स्कूल में रंगारंग आयोजन https://youtu.be/AH0zCynHNPY?si=wuX1Q2BWIJBMQTE6
मुख्य अतिथि उप-समाहर्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां https://youtu.be/A5UbRMtvvHE?si=HcPOM7yAJpnG2C9N
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | जीरादेई प्रखंड के पथारदेई, जामापुर स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को गरबा फेस्ट 2K25 एवं डांडिया नाइट का भव्य आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक श्री सुभाष प्रसाद एवं मुख्य अतिथि उप-समाहर्ता सिवान श्रीमती नलिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शाम 5:30 बजे से शुरू हुए इस रंगारंग कार्यक्रम ने देर रात तक लोगों का मन मोह लिया।
नृत्य में दिखा समर्पण और एकता का भाव
मंच पर बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया और गरबा प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ताल पर थिरकते कदमों और रंग-बिरंगे परिधानों ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। आयोजकों ने बताया कि यह सिर्फ नृत्य नहीं बल्कि समर्पण और एकता का प्रतीक है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाता है।
गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी विक्रम, डिवाइन ग्रुप के निर्देशक रवि प्रकाश, राकेश प्रसाद, निशांत प्रसाद, डिवाइन फॉर्मसी के प्राचार्य शंबादित्य गोस्वामी, डिम्स की प्राचार्या रिंकू कुमारी, डिवाइन पब्लिक स्कूल देवरिया के प्रधानाचार्य रिज्नॉल्ड शर्मा, सुभाष प्रसाद आईटीआई के प्राचार्य नीरज कुमार, डिवाइन आईटी के प्राचार्य डॉ. आशुतोष पांडेय, प्रशासक शशि कुमार, जिरादेई थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कमर सिद्दीकी, एवं संकल्प फाउंडेशन के सचिव दीपक कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
“नृत्य मन और तन को तृप्त करता है” – मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि श्रीमती नलिनी कुमारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि नृत्य मनुष्य के मन और तन दोनों को ताजगी और ऊर्जा प्रदान करता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी विक्रम ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलता है।
कुल मिलाकर डिवाइन पब्लिक स्कूल का यह गरबा फेस्ट एवं डांडिया नाइट सिवानवासियों के लिए यादगार सांस्कृतिक संध्या साबित हुआ।