नगर पंचायत के दो वार्डों में अवैध रूप से बिजली जलाने का मामला, विद्युत विभाग ने की सख्त कार्रवाई
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कटेया (गोपालगंज)।
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या चार और नौ में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। कनीय विद्युत अभियंता अजीत यादव की ओर से कटेया थाना में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का आरोप है, जिसके चलते विभाग ने लाखों की जुर्माना राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू की है।
वार्ड संख्या चार के कुंज बिहारी पर 61,884 रुपये, शम्भू कुमार पर 18,936 रुपये, जबकि वार्ड संख्या नौ के बलराम जायसवाल पर 7,267 रुपये और सूरज जायसवाल पर 12,920 रुपये की जुर्माना राशि तय की गई है। सभी पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान इन सभी उपभोक्ताओं को बिना वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पाया गया। विभाग द्वारा की गई जांच में स्पष्ट हुआ कि ये लोग न तो विद्युत बिल का भुगतान कर रहे थे और न ही इनका कोई अधिकृत कनेक्शन था।
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। दोषियों पर न केवल आर्थिक दंड लगाया जाएगा, बल्कि आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे अधिकृत कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ग्रामीणों में इस कार्रवाई को लेकर हलचल मच गई है, और कई लोग अब अपने कनेक्शन की वैधता की जांच कराने में जुटे हैं l