Healthcare Support: मुश्किल समय में इंसानियत की मिसाल, कोचाधामन में अस्फी फैमिली का बड़ा योगदान

Share

स्वास्थ्य सुविधाओं को मिली मजबूती

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

किशनगंज/रजी अहमद।
कोचाधामन में अस्फी फैमिली ने समाजसेवा का अनोखा उदाहरण पेश किया है। क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अस्फी फैमिली ने 4 डिफ्रिजर और 4 ऑक्सीजन सिलेंडर स्थानीय लोगों को भेंट किए। इस पहल का मकसद न सिर्फ जरूरत के समय मरीजों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराना है, बल्कि स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाना भी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की पहल से समाज में सहयोग और एकजुटता की भावना बढ़ती है। ग्रामीणों ने इस नेक कदम के लिए अस्फी फैमिली का आभार जताया और कहा कि यह योगदान आने वाले समय में कई जिंदगियों को बचाने में मदद करेगा।

गौरतलब है कि कोचाधामन से हाजी इज़हार अस्फी विधायक हैं। उनकी प्रेरणा से परिवार ने यह सामाजिक कार्य आगे बढ़ाया। क्षेत्र में हाल के दिनों में स्वास्थ्य उपकरणों की कमी महसूस की जा रही थी, खासकर आपात स्थितियों में ऑक्सीजन और शव संरक्षण की सुविधा न होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

अस्फी फैमिली के इस योगदान से अब स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी। समाजसेवा के इस कदम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है और लोग इसे दूसरों के लिए प्रेरणा मान रहे हैं।

इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मुश्किल समय में इंसानियत और आपसी सहयोग ही सबसे बड़ा सहारा होता है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930