Hospital Road Siwan: हॉस्पिटल रोड पर दोबारा प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 22 और प्रतिष्ठानों को SDO ने भेजा कारण बताओ नोटिस

Share

पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी गंभीर, 7 दिनों में स्पष्टीकरण नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई


बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान (05 अगस्त 2025)।
हॉस्पिटल रोड पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। अनुमंडल दंडाधिकारी (SDO) सिवान सदर ने 22 और अस्पतालों, क्लिनिकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दिनांक 05.08.2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इन प्रतिष्ठानों से प्राइवेट पार्किंग नहीं होने के कारण होने वाली ट्रैफिक समस्याओं को लेकर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। SDO ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं आया तो भारतीय दंड संहिता और अन्य अधिनियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इन प्रतिष्ठानों को भेजा गया है नोटिस

  1. इकबाल मेटरनिटी हॉस्पिटल – डॉ० अंजुम इकबाल, अड्डा नं-3
  2. इकबाल मेटरनिटी हॉस्पिटल – डॉ० एम० इकबाल, अड्डा नं-3
  3. डॉ० रेयाजुद्दीन, अड्डा नं-3
  4. डॉ० संदीप कुमार मिश्रा, नियर कुमार स्वीट्स
  5. डॉ० रबीस कुमार, चौधरी मोड़
  6. डॉ० मोनाली बी पवार, पकड़ी मोड़
  7. डॉ० पंकज कुमार सिंह, पकड़ी मोड़
  8. डॉ० ठाकुर अशोक कुमार, पकड़ी मोड़
  9. डॉ० मोहित कुमार जयसवाल, पकड़ी मोड़
  10. डॉ० आशुतोष दिनेन्द्र, पकड़ी मोड़
  11. डॉ० विश्वजीत कुमार, पकड़ी मोड़
  12. डॉ० धीरेन कुमार, पकड़ी मोड़
  13. डॉ० श्रीमती स्मिता गुप्ता, पकड़ी मोड़
  14. जीवनदीप हॉस्पिटल, पकड़ी मोड़ (बड़हरिया बस स्टैंड)
  15. डॉ० शिबा, अड्डा नं-3
  16. अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल
  17. डॉ० पियूस पदमेश, अड्डा नं-3
  18. डॉ० विकास, मैक्स डेंटल क्लिनिक
  19. डॉ० मो० अमजद खान
  20. राजा गैस, गौशाला के नजदीक
  21. आजाद मोबाइल, गौशाला के नजदीक
  22. प्रकाश छोला भटूरा, शुद्ध शाकाहारी भोजनालय, गौशाला के नजदीक

पार्किंग की समस्या बनी बड़ी चुनौती

हॉस्पिटल रोड पर लगातार बढ़ते क्लिनिक और अस्पतालों के कारण प्राइवेट पार्किंग की व्यवस्था ना होना नगरवासियों के लिए मुसीबत बन गया है। सड़कों पर ही वाहन खड़े किए जाने के कारण आवाजाही बाधित होती है, जिससे एम्बुलेंस, मरीज और राहगीर सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।


प्रशासन का रुख सख्त

SDO ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर इन सभी प्रतिष्ठानों से संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ, तो संबंधित संस्थानों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई, लाइसेंस रद्द करने, अस्थायी सीलिंग, या वाणिज्यिक संचालन पर प्रतिबंध जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।


स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया

स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने प्रशासन की इस पहल का समर्थन किया है। उनका कहना है कि हॉस्पिटल रोड पर बेतरतीब पार्किंग से रोजाना जाम लगता है और कभी-कभी तो घंटों तक एंबुलेंस फंसी रहती है। प्रशासन की कार्रवाई से व्यवस्था सुधरने की उम्मीद है।


आगे की प्रक्रिया

प्रशासन अब इस इलाके की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट भी तैयार करवा रहा है, जिसमें देखा जाएगा कि किस प्रतिष्ठान के पास पार्किंग की कितनी जगह है। यह कार्यवाही सिवान को स्मार्ट सिटी के मानकों पर लाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।


    Share this article

    Facebook
    Twitter X
    WhatsApp
    Telegram
     
    January 2026
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031