सीवान : प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को तैयार हैं अधिवक्ता: ऑपरेशन सिंदूर के नायक को सुनने सिवान पहुंचेंगे हजारों वकील

Share

केएमपी भारत। सीवान |

सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में उत्साह चरम पर है। इसी क्रम में आज सिवान शहर के अधिवक्ता संघ भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह भाजपा राज्यसभा सांसद श्री मनन मिश्रा ने अपने संबोधन में पीएम मोदी को “देश का दृढ़ संकल्पित नेतृत्वकर्ता” बताया।

उन्होंने कहा कि “देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। मोदी जी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलने वाले नेता हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से देश की माताओं-बहनों के सिंदूर की रक्षा कर, यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। आतंकियों को अब उन्हीं के घर में घुसकर मारा जाता है।”

अधिवक्ता समुदाय देगा मोदी जी को समर्थन

मनन मिश्रा ने कहा कि “20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली में होने वाले प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अधिवक्ता शामिल होंगे।” उन्होंने सभी अधिवक्ताओं और नागरिकों से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का संबोधन सुनें और लोकतंत्र की इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बनें।

कांग्रेस सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि “यूपीए सरकार की कमजोरी के कारण देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी, लेकिन मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत और आत्मसम्मान से परिपूर्ण राष्ट्र की नींव रखी है।”

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद

प्रेस वार्ता में अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला, जिला सचिव नवेंदु शेखर दीपक, लोक अभियोजक प्रमिला कुमार गोप, ठाकुर ज्वाला प्रसाद, जनार्दन सिंह, प्रेम सिंह, श्री रामेश्वरी प्रसाद, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुनील दत्त शुक्ला, अजय तिवारी, शत्रुघ्न पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930