JanSuraj Siwan News: प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में नई धारा: अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी

Share

नेताओं के चेहरे नहीं, बच्चों की शिक्षा और रोजगार को दीजिए वोट

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान।
बिहार राज्य कोर कमेटी के सदस्य अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने बुधवार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के पिपरा, नौतन, बसदेवा, सिसवा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और ‘जन सुराज’ अभियान के विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में एक नई धारा बनकर उभरे हैं और यह धारा राज्य की तकदीर बदलने का माद्दा रखती है।

जनता से सीधा संवाद, बदलाव की अपील

गांव-गांव में लोगों से मिलते हुए इष्टदेव तिवारी ने अपील की कि इस बार वोट देते समय किसी नेता के चेहरे को देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को सोचकर मतदान करें। उन्होंने कहा, “अगर आप अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देंगे, तभी जन सुराज आएगा।”

जन सुराज से थमेगा पलायन, मिलेगी खुशहाली

उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज के आने से बिहार में बदलाव की लहर दौड़ेगी। युवाओं का पलायन रुकेगा, बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगा, महिलाओं को सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी और किसानों को खेती से बेहतर आमदनी होगी।

तिवारी ने भरोसा जताया कि जनता के सहयोग और सही निर्णय से बिहार को एक नई दिशा दी जा सकती है।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930