केयरिंग्स पोर्टल पर पंजीकृत प्रक्रिया के तहत दो माह के लिए सौंपा गया बच्ची को, अंतिम दत्तक प्रक्रिया डीएम करेंगे संपन्न
केएमपी भारत। सीवान |
शनिवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सिवान में आवासित एक दिव्यांग बालिका को झारखंड के एक पंजीकृत दंपत्ति को दो माह के लिए पालन-पोषण हेतु सौंपा गया। यह प्रक्रिया केयरिंग्स पोर्टल पर पंजीकरण एवं दस्तावेजों की विधिवत जांच के बाद पूरी की गई।
दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के अंतर्गत, आगामी दो माह के भीतर इस मामले का अंतिम निष्पादन जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान दंपत्ति के पालन-पोषण और देखरेख की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा।
इस अवसर पर राजकुमार सिंह, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सिवान, सुधीर कुमार गोंड, बाल संरक्षण पदाधिकारी, असरार अहमद और श्रीमती प्रिया कुमारी (सदस्य, बाल कल्याण समिति), सुश्री वंदना प्रिया (प्रभारी समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान) सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।