मोहनिया में सम्मेलन के दौरान अव्यवस्था, भाषण के वक्त लोग भोजन के लिए लाइन में जुटे
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
मोहनिया (कैमूर)। अजीत कुमार। पूरे बिहार में एनडीए की ओर से विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को मोहनिया विधानसभा का सम्मेलन दुर्गा पड़ाव मैदान में हुआ। मंच पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा मौजूद थे। लेकिन जैसे ही मंत्री भाषण देने खड़े हुए, सामने की कई कुर्सियां खाली दिखीं। अधिकांश लोग मंच की तरफ ध्यान देने के बजाय खाने के लिए कतार में नजर आए।
सम्मेलन में भोजन व्यवस्था को लेकर अव्यवस्था भी दिखी। लोगों ने शिकायत की कि लाइन लंबी थी और इंतज़ाम पर्याप्त नहीं थे। भीड़ धूप में असहज महसूस कर रही थी। कई कार्यकर्ता प्लेट हाथ में लिए व्यवस्था सुधरने का इंतजार करते रहे।
मंत्री संतोष सिंह ने हालांकि भीड़ को लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा, “मोहनिया में पहली बार इतने कार्यकर्ता जुटे। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लोग प्रचंड गर्मी में टिके रहे। जिनको भूख लगी, वे खाना खाएंगे ही। इतनी गर्मी में भी लोग डटे रहे, उन्हें सलाम करता हूं।” उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मकसद 2025 के चुनाव की रणनीति तय करना और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है।
सम्मेलन के दौरान कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि भाषण और भोजन के बीच लोग भोजन को तरजीह दे रहे हैं। बावजूद इसके, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने पार्टी नेताओं का हौसला बढ़ाया। सम्मेलन के बाद रणनीतिक सत्र में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।