ग्रामीण, किसान और युवाओं की बड़ी भागीदारी, भ्रष्टाचार-बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर | अजीत कुमार
कैमूर जिले के चाँद प्रखंड के सीरिहिरी पंचायत में सोमवार को जन सुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चैनपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी प्रिंस कुमार ने की। सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, किसान, युवा और महिलाएं शामिल हुए।
सभा में संबोधित करते हुए प्रिंस कुमार ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास केवल कागजों पर हुआ है, जमीनी हकीकत इससे अलग है। शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं और युवाओं को रोजगार व भविष्य की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है कि जनता बदलाव के लिए कमर कस ले और भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी तथा तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज बुलंद करे।”

प्रिंस कुमार ने ऐलान किया कि आने वाले चुनाव में वे जनसंपर्क अभियान के जरिए हर गांव तक जाएंगे और सरकार की असफलताओं को जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने युवाओं से बदलाव की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
सभा में अन्य वक्ताओं ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने शराबबंदी की विफलता, किसान उपेक्षा और जनहित योजनाओं के लचर क्रियान्वयन को लेकर तीखा प्रहार किया। वक्ताओं का कहना था कि सत्ता में बैठे लोग जनता की समस्याओं से पूरी तरह कटे हुए हैं।
इस मौके पर जन सुराज जिला अध्यक्ष आनंद सिंह, पूर्व मुखिया सौरभ पासवान, राजेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसभा के अंत में पार्टी नेताओं ने एकजुट होकर बदलाव के संकल्प को दोहराया और जनता से आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को जवाब देने की अपील की।