कैमूर के सबार गांव में दर्दनाक हादसा, विधायक ने पहुंचकर दी सांत्वना
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

कैमूर l अजीत कुमार
कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के सबार गांव में रक्षाबंधन के दिन खुशियां मातम में बदल गईं। गांव का 24 वर्षीय युवक कृष्णा शर्मा, पुत्र नथुनी शर्मा, रविवार को दुर्गावती नदी में डूब गया था। परिजनों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तलाश शुरू की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के तीसरे दिन, करीब 39 घंटे बाद, मंगलवार सुबह उसकी लाश नदी से बरामद की गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाल पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया। अचानक बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।
मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए भभुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भरत बिन्द भी सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। हमारे विधानसभा क्षेत्र का एक बेटा नदी में डूबकर असमय चल बसा। परिजनों का दुख मैं समझ सकता हूं। आपदा राहत की राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा।”
पुलिस ने बताया कि युवक रक्षाबंधन के दिन नहाने के लिए नदी गया था, तभी गहरे पानी में जाने से डूब गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने लगातार तलाश जारी रखी, लेकिन पानी की तेज धारा और गहराई के कारण कठिनाई आई। अंततः तीसरे दिन शव बरामद किया जा सका।
गांव में हर किसी की आंखें नम हैं। रक्षाबंधन का पर्व, जो भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है, कृष्णा शर्मा के परिवार के लिए जिंदगीभर की पीड़ा छोड़ गया।