मघौना पुलिस पिकेट से कुछ ही दूरी पर वारदात, राजनीतिक गलियारों में हलचल
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
खगड़िया (मुंगेर)। संतोष सहाय
बिहार में अपराधियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला खगड़िया जिले का है, जहां अज्ञात बदमाशों ने राजद विधायक रामवृक्ष सदा के ड्राइवर लक्ष्मण सदा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार को अलौली थाना क्षेत्र के मघौना पुलिस पिकेट से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण सदा अपनी बाइक से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर दी। गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी। घटना ने पुलिस की चौकसी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह वारदात पुलिस पिकेट से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुई।
हत्या के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई है। राजद कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। खगड़िया पुलिस ने बताया कि मामला हर एंगल से जांच के दायरे में है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास राजद नेता राजकुमार राय की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे देर रात अपनी कार से लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। खुद को बचाने के लिए वे पास की दुकान में घुसे, लेकिन अपराधियों ने पीछा कर वहां भी उन्हें मार डाला।
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोगों में भय का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस पिकेट के पास ऐसी वारदात हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कितनी मजबूत है।