KMP Big Breking : एनडीए गंभीर मंथन में – सिवान सदर और दरौंदा सीटें मिल सकती हैं जदयू को

Share

बिहार संग्राम 2025 : सीवान में सीट बंटवारे पर चर्चा तेज

समीकरण बदला तो टिकट के दावेदारों की बढ़ेगी मुश्किल, लाखों खर्च करने के बाद भी सीट पर अनिश्चितता

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना


कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सिवान जिले में सीटों के फेरबदल को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चर्चाओं के मुताबिक, जदयू और भाजपा के बीच इस बार सिवान जिले में सियासी समीकरण बदल सकते हैं। 105 सिवान सदर और 109 दरौंदा, जो अभी भाजपा के पास हैं, जदयू के खाते में जा सकते हैं। वहीं 108 रघुनाथपुर और 106 जीरादेई सीट भाजपा को मिलने की संभावना जताई जा रही है।


अल्पसंख्यक प्रत्याशी पर मंथन

चर्चाओं के अनुसार, यदि 105 सिवान सदर सीट जदयू को मिलती है तो यहां से अल्पसंख्यक प्रत्याशी को टिकट मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जदयू नेतृत्व मानता है कि इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसी को लेकर पार्टी इस बार सिवान में अल्पसंख्यक समाज को नेतृत्व देने का संकेत दे सकती है।

जदयू के गोपालगंज विधानसभा प्रभारी सैयद नजमुल होदा कि मांग है कि “पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सिवान में किसी अल्पसंख्यक को प्रत्याशी बनाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। कारण कि 2005 के बाद से सारण कमिश्नरी में कभी किसी अल्पसंख्यक को नेतृत्व नहीं मिला है, इसलिए इस बार मौका मिलना चाहिए और इसकी शुरुआत सीवान से होनी चाहिए।”


राजनीतिक समीकरण बदलने के संकेत

जानकारों का मानना है कि सीटों के इस संभावित बदलाव से जिले का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल सकता है। नए समीकरण के अनुसार अगर भाजपा को रघुनाथपुर और जीरादेई सीट और जदयू को सिवान सदर और दरौंदा सीट मिलती है तो इन सीटों पर नई रणनीति बनाने का अवसर मिलेगा। दोनों दलों के बीच चल रहे अंतिम समझौते पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं।

यदि यह समीकरण तय हो जाता है, तो सिवान सदर से जदयू के अल्पसंख्यक प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं। इससे चुनावी मुकाबला और दिलचस्प होने के आसार हैं।

इनसेट:

समीकरण बदला तो टिकट के दावेदारों की बढ़ेगी मुश्किल, लाखों खर्च करने के बाद भी सीट पर अनिश्चितता


सिवान जिले की चार सीटों पर भाजपा-जदयू के संभावित उम्मीदवारों में चिंता, नई सीट शेयरिंग से सबकी गणित गड़बड़ा सकती है


सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिवान जिले में टिकट के दावेदारों की धड़कनें तेज हो गई हैं। भाजपा और जदयू में सीटों के संभावित समीकरण बदलने की चर्चाओं ने 105 सिवान सदर, 109 दरौंदा, 108 रघुनाथपुर और 106 जीरादेई सीट के दावेदारों की बेचैनी बढ़ा दी है।

भाजपा से सिवान सदर और दरौंदा सीट पर टिकट पाने की चाह रखने वाले नेता अब तक इलाके में लाखों रुपये प्रचार व जनसंपर्क में खर्च कर चुके हैं। वहीं जदयू के कई चेहरे रघुनाथपुर और जीरादेई से टिकट के लिए लगातार दौड़-धूप कर रहे हैं। परंतु अब एनडीए के अंदर सीटों के नए फार्मूले की सुगबुगाहट से उनकी मेहनत पर पानी फिरने का डर सताने लगा है।

स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा और जदयू के बीच कुछ सीटों की अदला-बदली पर विचार हो रहा है। यदि सिवान सदर या दरौंदा जदयू के खाते में चली गई, या रघुनाथपुर व जीरादेई भाजपा को मिल गईं, तो मौजूदा दावेदारों के समीकरण गड़बड़ा सकते हैं। कई नेताओं ने क्षेत्र में पोस्टर-बैनर, बैठकें और सामाजिक कार्यक्रमों पर बड़ा निवेश कर लिया है।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930