अब 8 अगस्त तक जमा होगा फार्म, भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
बिहार डेस्क l केएमपी भारत। भागलपुर
लखीसराय। अभिनंदन कुमार
जिले के जन वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत रिक्त दुकानों पर नए विक्रेताओं की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत आवेदन की अंतिम तिथि अब 8 अगस्त कर दी गई है। पहले यह तिथि 2 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन आवेदन जमा करने को लेकर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में जारी विज्ञापन की कंडिका-6 में अंतिम तिथि 2 अगस्त 2025 को अपराह्न 5 बजे तक निर्धारित थी। लेकिन काउंटर पर जमा करने वालों की अत्यधिक संख्या के कारण लोगों को असुविधा हो रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, लखीसराय ने आवेदन जमा करने की समय-सीमा को बढ़ाने की अनुशंसा की थी।
प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अब अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 अपराह्न 5 बजे तक बढ़ा दी है। इससे उन आवेदकों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर सके थे या भीड़ के कारण फार्म नहीं जमा कर पा रहे थे।
आपूर्ति विभाग ने सभी इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि से पहले आवेदन फार्म पूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा कर दें। ताकि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार समय पर चयन किया जा सके।
डीलर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे न केवल उन्हें रोजगार मिलेगा बल्कि जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और सुचारु संचालन को भी बल मिलेगा।