मसूदन गांव में सिर में लगी गोली, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मसूदन गांव में शनिवार देर रात खगड़िया के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ठूठी सिराजपुर, परबत्ता (खगड़िया) निवासी 30 वर्षीय अमरजीत कुमार उर्फ छोटू, पिता रामबालक सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पीरीबाजार पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक देशी कट्टा और कारतूस का खोखा बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतक के पास से एक मोबाइल फोन और रेलवे टिकट भी जब्त किया है।
एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि अमरजीत शनिवार रात सुल्तानगंज से अभयपुर ट्रेन से आया था। आशंका है कि प्रेमिका के परिजनों ने सिर में गोली मारकर हत्या की। मसूदन गांव से एक ही परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मृतक का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह हाल ही में हत्या के एक मामले में जेल से छूटा था।
हरोहर नदी में फिसलने से अधेड़ की मौत
शौच करने गए व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लखीसराय। अमहरा थाना क्षेत्र के हरोहर नदी किनारे रविवार सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वीरूपुर थाना क्षेत्र के तुरकैजनी गांव निवासी 53 वर्षीय संजय महतो के रूप में हुई।
ग्रामीणों के मुताबिक, संजय सुबह शौच के लिए नदी किनारे गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जांच जारी है।