पुलिस की तमाम कोशिशें नाकाम, परिजनों की आंखें अब भी राह तक रही हैं
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय | अभिनंदन कुमार
पीरी बाजार थाना क्षेत्र के काशीचक गांव की 18 वर्षीय खुशबू कुमारी पिछले आठ महीनों से लापता है। तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह मामला पुलिस और परिजनों दोनों के लिए रहस्य बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, काशीचक निवासी रमेश दास की पुत्री खुशबू कुमारी 24 दिसंबर 2024 को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद रमेश दास ने 1 जनवरी 2025 को पीरी बाजार थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने इस मामले में तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और संदिग्ध लोगों से पूछताछ जैसी कई कार्रवाई की, लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं आई। आठ महीने बीत जाने के बाद भी जांच वहीं की वहीं है।
परिजनों का कहना है कि खुशबू घर की सबसे बड़ी बेटी थी और उसकी गैरमौजूदगी ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता रोज पुलिस थाना के चक्कर लगा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआती दौर में तेजी से जांच की होती तो शायद खुशबू का पता चल जाता। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और किसी भी सुराग को हल्के में नहीं लिया जा रहा है। इन सब के बीच अब परिवार को सिर्फ इस बात का इंतजार है कि उनकी बेटी सही-सलामत वापस लौट आए।