Lakhisarai: मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता

Share

नंदलाल बोस कला दीर्घा में आयोजित कार्यक्रम, 30 छात्रों ने दी भागीदारी

लखीसराय | 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय कैन्दी सिंहपुर परिसर स्थित नंदलाल बोस कला दीर्घा में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम “SVEEP” (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और देश में मतदान साक्षरता को बढ़ावा देना है।

SVEEP अभियान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, प्रतीक चिन्ह, स्लोगन, गीत-संगीत और फिल्म जैसे विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है, ताकि लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में विद्यालय के 30 छात्रों ने अपनी सृजनात्मकता के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रंग-बिरंगे पोस्टरों और आकर्षक पेंटिंग्स के माध्यम से उन्होंने मतदान के महत्त्व और जिम्मेदार नागरिक होने का संदेश प्रस्तुत किया। बच्चों की रचनाओं ने उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।

यह प्रतियोगिता जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडेय के निर्देश पर आयोजित की गई। विद्यालय स्तर पर कला शिक्षक व स्वीप समन्वयक रणवीर कुमार के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930