बिहार डेस्क, केएमपी भारत, भागलपुर
लखीसराय। अभिनंदन कुमार
गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में की जा रही कार्यवाहियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की हुई गहन समीक्षा
बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में औपचारिक शिक्षा हेतु नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था, आधार कार्ड निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि पर्चा वितरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके अलावा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कौशल विकास योजना, कुशल युवा प्रोग्राम, मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, बिजली कनेक्शन, हर घर नल जल योजना और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा गया।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतु शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, डीपीओ (आईसीडीएस) वंदना पांडेय, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को समग्र रूप से मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ उपलब्ध कराना है।