Lakhisarai: सावन में देवघर जाने की जिद पर अड़ी थी साक्षी, माता-पिता के मना करने पर लगाई फांसी

Share

देवघर नहीं जा पाई तो जिंदगी छोड़ दी

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, भागलपुर

- Sponsored -

लखीसराय | सूर्यगढ़ा। अभिनंदन कुमार

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत निस्ता गांव में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। देवघर नहीं जाने देने से नाराज होकर 16 वर्षीय छात्रा साक्षी प्रिया कुमारी ने आत्महत्या कर ली। वह निस्ता गांव वार्ड संख्या 10 निवासी श्रीलाल यादव की पुत्री और स्थानीय स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी।

परिजनों के अनुसार, साक्षी सावन महीने में अपनी सहेलियों के साथ देवघर जाने की जिद कर रही थी। लेकिन धान की रोपनी के कारण माता-पिता ने उसे रोकते हुए कहा कि सभी मिलकर भादो महीने में जाएंगे। यह बात साक्षी को बुरी लग गई।

रात में लापता हुई, सुबह खेत के पास फंदे से लटकी मिली
रविवार की रात वह अचानक घर से लापता हो गई। परिवार वालों ने उसे काफी खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह उसके पिता श्रीलाल यादव ने गांव से बाहर खेत में बने मवेशी बथान में बेटी का शव बांस से बने फंदे में लटका देखा।

सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।

गांव में पसरा मातम, हर आंख नम
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। हर कोई स्तब्ध है कि देवघर नहीं जाने देने जैसी बात पर एक बच्ची अपनी जान कैसे दे सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि साक्षी मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी और बहुत भावुक स्वभाव की थी।
गांव में अब भी सन्नाटा पसरा है और हर कोई यही कह रहा है – काश! उसे किसी ने और समझाया होता।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031