शराब पीते दो युवक गिरफ्तार: किऊल थाना की कार्रवाई से हड़कंप
लखीसराय। संवाददाता – अभिनंदन कुमार
किऊल थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के क्रम में पुलिस ने दो युवकों को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार देर शाम थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलराम कुमार (पारसामा, हलसी) और विपिन कुमार (तियाय, करंडे, शेखपुरा) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गश्ती के दौरान दोनों युवक नशे की हालत में घूमते पाए गए थे। मौके पर ही उन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां मेडिकल जांच कराई गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों ने शराब का सेवन किया था। इसके बाद दोनों के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने भी शिकायत की थी कि कुछ युवक सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शांति भंग कर रहे हैं, जिससे असुरक्षा का माहौल बन गया है। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की।
विजेंद्र सिंह ने बताया कि शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है। थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें कहीं शराब पीने या बेचने की सूचना मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि कार्रवाई की जा सके।