Munger Commissioner Meeting: बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं सुनने पहुंचे आयुक्त, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय | मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने पशु चारे की कमी, सड़क मरम्मत, सामुदायिक किचन, पशु उपचार और आवश्यक सुविधाओं के अभाव जैसी समस्याएं रखीं।

पशु चारा और राहत सामग्री पर विशेष जोर

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पशु चारे की व्यवस्था स्थानीय वेंडर से या जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों से की जाए। उन्होंने राहत सामग्री की पैकेजिंग में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत पॉलीथिन शीट्स पहुंचाने का आदेश दिया।

संपूर्ति पोर्टल को अपडेट करने के निर्देश

आयुक्त ने संपूर्ति पोर्टल को अद्यतन करने पर जोर दिया और कहा कि इसमें सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पक्ष-विपक्ष मिलकर सहयोग करें। इससे राहत कार्य की पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ेगी।

ढांचागत सुधार और आपदा प्रबंधन पर चर्चा

सिंचाई विभाग को जल स्तर माप के आधार पर स्कूल, सड़क और पुल जैसी संरचनाएं बनाने का निर्देश मिला। वहीं, नाव और सामुदायिक किचन जैसी सेवाओं के भुगतान समय पर करने और नावों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।

एकजुट होकर काम करने की अपील

आयुक्त ने कहा कि आपदा के समय पक्ष और विपक्ष से ऊपर उठकर सभी को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि प्रभावित परिवारों तक तेजी से मदद पहुंच सके। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, आपदा प्रबंधन प्रभारी शशि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930