बॉडीगार्ड की सतर्कता से बची जान, 2016 से न्याय की गुहार लगा रहा था पीड़ित
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर | आनंद सागर
मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग किसान आत्मदाह करने की नीयत से डीएम ऑफिस पहुंच गया। मुशहरी प्रखंड के रोहुआ राजा राम गांव निवासी 70 वर्षीय श्याम बिहारी सिंह ने पेट्रोल की बोतल अपने ऊपर उड़ेलने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद डीएम के बॉडीगार्ड ने फुर्ती दिखाते हुए बोतल छीन ली और जान बचा ली।
कैंसर से पीड़ित किसान ने लगाए भू-माफियाओं पर आरोप
श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अब न्याय न मिलने से पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके पुश्तैनी खेत पर भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है और खेत में लगे करीब दो लाख रुपये की लीची भी लूट ली गई।https://youtu.be/SNzdM_JOo9k?si=sE5RvZXSME1t8E-vhttps://youtu.be/SNzdM_JOo9k?si=sE5RvZXSME1t8E-v
उनके मुताबिक, वे 2016 से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं। पहले उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन दिया, जिस पर 14 दिसंबर 2016 को आदेश पारित हुआ। इसके अनुपालन में 3 अप्रैल 2018 को तत्कालीन अपर समाहर्ता ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन जमीन अब तक खाली नहीं कराई गई। सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके श्याम बिहारी ने हार कर आत्मदाह जैसा कदम उठाने का निर्णय लिया।
पेट्रोल की बोतल और शिकायत की फाइल लेकर पहुंचे थे कार्यालय
किसान की आंखों में आंसू थे और जेब में वर्षों पुरानी शिकायतों की फाइल। हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर जैसे ही उन्होंने आत्मदाह की कोशिश की, डीएम के सुरक्षा कर्मी ने तेजी से बोतल छीन ली और उन्हें आग लगाने से रोक दिया।
SDM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही SDM (पूर्वी) अमित कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसान से बातचीत की। उन्होंने कहा, “किसान ने अब तक हमसे संपर्क नहीं किया था। आज पहली बार इनसे मुलाकात हुई। इनकी समस्या को गंभीरता से लिया गया है। अंचलाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”