मुजफ्फरपुर जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, बाजार मूल्य 12.60 लाख रुपये
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर | आनंद सागर
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा तस्करी कर दिल्ली ले जाई जा रही एक बड़ी खेप को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ने में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से कुल 84 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
गुप्त सूचना पर की गई थी प्लानिंग
RPF थानाध्यक्ष मनीष कुमार को जानकारी मिली थी कि राजधानी एक्सप्रेस से एक महिला भारी मात्रा में गांजा लेकर दिल्ली जाने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। योजना के तहत जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंची, टीम ने बोगी संख्या B-2 की सीट संख्या 9 पर बैठे एक महिला यात्री से पूछताछ की।
चार ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा था गांजा
महिला के सामान की तलाशी लेने पर टीम को चार ट्रॉली बैग और एक थैला मिला, जिनमें गांजा को सावधानीपूर्वक पैक कर रखा गया था। जब बैग खोले गए तो सभी में गांजा भरा हुआ पाया गया। इसके बाद महिला को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
पश्चिम बंगाल की रहने वाली है महिला तस्कर
गिरफ्तार महिला की पहचान शाहिजोन बीबी (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले की निवासी है और नजरुल मियां की पत्नी है। RPF ने महिला को गांजा और सभी बैग के साथ GRP मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया है। पूछताछ के दौरान महिला ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है।
रेल एसपी ने दी जानकारी
रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि महिला तस्कर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से गांजा लेकर दिल्ली जा रही थी। उसे पहले से ही चिन्हित कर लिया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी लेने पर नशे की इतनी बड़ी खेप बरामद हुई। इस मामले में तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
लगातार सक्रिय है RPF
रेलवे पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे मार्गों के जरिए तस्करी की कोशिश करने वालों पर नजर लगातार रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।