कंट्री मेड पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद, मर्डर प्लानिंग का ऑडियो क्लिप आया पुलिस के हाथ
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
अविनाश पांडेय l बिहारशरीफ
नालंदा पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। गिरियक थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की साजिश रचने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल का मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस और पांच एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
ऑडियो क्लिप ने खोली साजिश की परतें
एसपी भारत सोनी ने जानकारी दी कि मर्डर प्लानिंग से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप पुलिस के संज्ञान में आया था। इसमें एक नाबालिग और अजय कुमार नामक युवक के बीच हत्या की योजना पर बातचीत हो रही थी। मामला गंभीर देखते हुए राजगीर एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
छापेमारी में हुए बड़े खुलासे
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतौआ बेलदारी गांव और गिरियक क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान सतीश कुमार, लोकेश कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अपराधियों के कब्जे से हथियार और मोबाइल बरामद हुए, जिन्हें टॉयलेट फ्लश टैंक में छिपाकर रखा गया था।
मुन्नी यादव भागने में सफल, तलाश जारी
छापेमारी के दौरान एक आरोपी मुन्नी यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अन्य संदिग्धों की भी पहचान कर रही है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी वारदात
इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि नालंदा पुलिस अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। यदि समय रहते कार्रवाई न होती, तो यह साजिश एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी।