जीरादेई में एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन, बारिश में भी उमड़ा जनसैलाब
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
जीरादेई (सिवान)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने जीरादेई में शक्ति प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बावजूद हजारों कार्यकर्ता उत्साह के साथ सम्मेलन में शामिल हुए। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने मंच से कहा, “पिछली चुनावी गलतियों को सुधारते हुए इस बार कम से कम 225 सीटों का लक्ष्य तय किया गया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।”
उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सड़कों का व्यापक विकास, मुफ्त राशन, महिला रोजगार योजनाएं और सुशासन की नीतियां आमजन को सशक्त बना रही हैं। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन को “महाघोटालेबाजों का गठजोड़” बताया और कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी सेवा और विकास की राजनीति करती है, जबकि राहुल-तेजस्वी परिवारवाद तक सीमित हैं। पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने मुफ्त बिजली और पेंशन बढ़ोतरी को गरीबों के लिए राहतकारी कदम कहा।
सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की और संचालन लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने किया। मंच पर जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार, सांसद भीम सिंह, सांसद विजयलक्ष्मी देवी, नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष माधव आनंद, जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव, रिजवान अहमद, अभय सिंह, अशरफ अंसारी, राजीव सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, जदयू नेता अजय कुमार सिंह, मोहन प्रसाद राजभर, सरोज सिंह राणा, संजय कुशवाहा, विजय सिंह कुशवाहा, विनोद तिवारी, विधानसभा प्रभारी पशुपतिनाथ पटेल, देवेन्द्र गुप्ता, कमला कुशवाहा, बेबी देवी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रिंस सिंह, अश्विनी प्रताप सिंह, महाराजा सिंह, दुर्गा प्रताप सिंह, राजीव रंजन पटेल, धर्मेन्द्र मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, रविन्द्र कुशवाहा, ओमप्रकाश राम, प्रो. जयराम यादव, त्रिपुरारी सिंह, अमरनाथ यादव, बब्लू सिंह, अभय प्रभाकर, शिबू शम्स, संतोष गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद थे।