महागठबंधन पर साधा निशाना, तेजस्वी को बताया “लालू जी के शहजादे”
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर। अजीत कुमार। भभुआ नगर पालिका मैदान में मंगलवार को आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल बाबा एक छोटा सा संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्हें उसे पढ़ना भी नहीं आता। उनका संविधान से कोई लेना-देना नहीं, सिर्फ दिखाने के लिए उसे बिहार लाते हैं।”
संतोष सिंह ने महागठबंधन के दूसरे नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। बोले, “एक हमारे शहजादे हैं – लालू जी के शहजादे। कभी वोट अधिकार यात्रा तो कभी बिहार अधिकार यात्रा निकालते रहते हैं। इनको अब कोई अधिकार नहीं मिलने वाला।” उन्होंने इंडी गठबंधन को “लुटेरों का गिरोह” बताते हुए कहा कि इन दलों को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है।
“एनडीए सरकार में बिहार बदला, अब नहीं कटती लाइट”
मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। “आज राज्य में बिजली कटती नहीं, जबकि एक दौर था जब लोग ‘लाइट आ गया’ कहकर खुश होते थे और तुरंत फिर कट जाती थी। अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है। सड़कों की हालत सुधरी है, पेंशनधारियों की पेंशन बढ़ी है।”
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “नकली संविधान” लेकर घूमने से जनता प्रभावित नहीं होगी। “बिहार की जनता जाग चुकी है, उन्हें कोई अधिकार नहीं मिलेगा, चाहे कितनी भी यात्राएं निकाल लें।”
“ऑपरेशन सिंदूर” का किया जिक्र
संतोष सिंह ने कहा कि पहलगांव हमले में शहीदों के बलिदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यर्थ नहीं जाने दिया। “मोदी जी ने इसी बिहार से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संकल्प लिया और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने का काम किया। 2025 में फिर से एनडीए को मौका दें, बिहार को और आगे ले जाना है।