बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- अबकी बार 225 से ज्यादा सीटों पर NDA की जीत तय
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकाश कुमार
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में रविवार को सहरसा के स्थानीय स्टेडियम परिसर में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया।
सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार, सहरसा के विधायक आलोक रंजन झा, जेडीयू विधायक गूँजेश्वर साह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जोश से भरते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “15 साल पहले नीतीश कुमार का राज था, आज भी है और कल भी रहेगा।” उन्होंने दावा किया कि इस बार NDA 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा। जायसवाल ने महागठबंधन पर भी जमकर हमला बोला और कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि चुनाव में “वोटकटवा पार्टियों” से सावधान रहें।
सम्मेलन में मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर NDA सरकार की उपलब्धियों को बताने और जनता को जोड़ने का आह्वान किया। मंच से बार-बार यह संदेश दिया गया कि आगामी चुनाव में NDA को ही मजबूत बनाना है। सम्मेलन के दौरान माहौल पूरी तरह नारों और तालियों से गूंजता रहा।
बाइट : दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी https://youtu.be/k02YZV1xco0?si=VUP08CLU6i3hB_Lq