पीएम मोदी 20 जून को सीवान में देंगे बिहार को 10 हजार करोड़ की सौगात

Share

सिवान से करेंगे 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

गृह प्रवेश कराएंगे 6684 लाभुकों का, पीएम आवास योजना की किस्त भी करेंगे जारी

- Sponsored -


गोरखपुर-पाटलिपुत्र के बीच वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, वैशाली-देवरिया रेलखंड का भी उद्घाटन

केएमपी भारत। सिवान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह करीब 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार कुल 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी राज्य के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने बुधवार को दिघवालिया पंचायत अंतर्गत मजिलसा गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।

मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, प्रदेश को नई सौगात देकर जाते हैं। इस बार भी वे सिवान की पवित्र धरती से राज्य को बड़ी विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 लाभुकों के खाते में पहली किस्त के रूप में राशि ट्रांसफर करेंगे, जिसकी कुल राशि 51 हजार करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा 6684 लाभुकों को मकान की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश भी कराएंगे।

बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा

मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी गोरखपुर और पाटलिपुत्र जंक्शन के बीच चलने वाली एक नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वैशाली-देवरिया रेलखंड का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को रेलवे कनेक्टिविटी में बड़ी सुविधा मिलेगी।

“बिहार के बिना नहीं बनेगा विकसित भारत”

सभा को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा, “प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना बिहार के बिना अधूरा है। एनडीए सरकार शुरू से ही बिहार को विशेष प्राथमिकता देती रही है और लगातार राज्य को आगे बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं।“ उन्होंने कहा कि बजट 2025 में भी बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं घोषित की गई थीं।

51वीं बार बिहार आ रहे पीएम मोदी

मंगल पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार के प्रति विशेष प्रेम है, जिसका उदाहरण है कि अपने कार्यकाल में वह अब तक 51 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। शुक्रवार को उनका यह 52वां दौरा होगा।

हज़ारों की भीड़, कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

जनसभा के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद सह कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य अभिमन्यु कुमार सिंह, नागेंद्र मिश्रा, शिव शंकर प्रसाद समेत भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031