सीवान में राजद की रणनीति तय: सिवान नगर परिषद चुनाव को लेकर हर वार्ड में नियुक्त हुए निर्वाचन पदाधिकारी

Share

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में नगर अध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार के नेतृत्व में अहम बैठक संपन्न

केएमपी भारत। सीवान।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से सिवान नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने की, जबकि नगर अध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार की अगुवाई में बैठक संचालित हुई।

- Sponsored -

बैठक में सर्वसम्मति से नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में राजद निर्वाचन पदाधिकारियों की सूची जारी की गई। यह निर्णय आने वाले निकाय चुनावों के मद्देनज़र राजद के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।

इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में हुए चयनित

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता और संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रत्येक वार्ड में जिम्मेदार और सक्रिय कार्यकर्ताओं को निर्वाचन प्रभारी बनाया गया है।

इन नामों को मिली जिम्मेदारी:
अमरकांत यादव, इंजीनियर शोएब आलम, हरेंद्र कुमार, भगवान जी दुबे, डॉ. कृष्ण यादव, अर्जुन यादव, नमस्ते यादव, रियासत नवाज खान, अर्जुन यादव (महादेवा), उपेंद्र यादव (लखराँव), सरफराज अहमद, हरेंद्र प्रजापति, सद्दाम अली, धर्मेंद्र यादव, राहुल यादव, इंजीनियर रमेश कुमार, वीरेंद्र चौधरी, राजू जी (कागजी मोहल्ला), राजेंद्र प्रसाद, रामविचार यादव (देवापाली), दिलीप सिंह, विनीत वर्मा (शहीद मोहल्ला) सहित कई अन्य नेताओं को वार्ड निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

“राजद हर बूथ, हर वार्ड तक रहेगा मजबूत” – इंजीनियर रमेश कुमार

नगर अध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार ने कहा कि संगठन बूथ स्तर पर मजबूती से काम कर रहा है। प्रत्येक वार्ड में समर्पित और अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर राजद ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

स्थानीय समस्याओं को लेकर भी हुई चर्चा

बैठक के दौरान केवल चुनावी रणनीति ही नहीं, बल्कि नगर परिषद क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं—जलजमाव, सड़क, जलापूर्ति, और सफाई जैसे मुद्दों को भी उठाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने तय किया कि इन विषयों को लेकर जन संवाद चलाया जाएगा।
राजद की यह पहल स्पष्ट संकेत देती है कि पार्टी सिवान नगर परिषद क्षेत्र में आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। स्थानीय स्तर पर सशक्त संगठनात्मक ढांचे के साथ पार्टी ने मैदान में उतरने की तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031