Road Condition: सहरसा – सड़क के गड्ढे बने ‘स्विमिंग पुल’, डुबकी लगाकर जताया विरोध

Share

पूर्णिया–मधेपुरा को जोड़ने वाली एनएच 107 की बदहाली से लोग परेशान, बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा | विकास कुमार

सहरसा से पूर्णिया और मधेपुरा को जोड़ने वाली एनएच 107 इन दिनों बदहाली की मिसाल बन चुकी है। शहर के बैजनाथपुर चौक के पास सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि यह कहना मुश्किल हो जाता है कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां। बारिश के बाद कीचड़ और जलजमाव ने स्थिति और भयावह कर दी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन गड्ढों में जमा पानी बीच सड़क पर ‘स्विमिंग पुल’ में बदल चुका है। विरोध जताने के लिए कुछ लोग इसमें डुबकी लगाते भी दिखे। उनका कहना है कि यह सड़क सिर्फ शहरवासियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से पूर्णिया और मधेपुरा की ओर आवाजाही होती है।

दुर्घटनाओं का गढ़ बनी सड़क
एनएच 107 पर निर्माण कार्य कई महीनों से अधूरा पड़ा है। एनएचआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा मरम्मत और चौड़ीकरण का काम शुरू तो हुआ, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। इस बीच लगातार बारिश ने सड़क को और खस्ताहाल कर दिया है। आए दिन यहां वाहन फिसलने और पलटने की घटनाएं हो रही हैं।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत सहरसा डीएम से भी की, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही की कीमत आम जनता अपनी जान जोखिम में डालकर चुका रही है।

‘अब तो मजबूरी में विरोध का तरीका बदलना पड़ा’
गड्ढों में डुबकी लगाने वाले एक युवक ने कहा, “हमने कई बार आवाज उठाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हमने मजाकिया अंदाज में ही सही, विरोध करना शुरू किया है, ताकि जिम्मेदार लोग शर्मिंदा हों और काम पूरा कराएं।”

लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और जलनिकासी की व्यवस्था की जाए, वरना आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031