सहरसा में सफाई कर्मियों का हंगामा, मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी घेरकर किया प्रदर्शन

Share

वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने सड़क पर किया बवाल, पुलिस ने मशक्कत कर काफिला निकाला

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा | सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया, जब वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी का घेराव कर लिया। मंत्री एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी दर्जनों सफाई कर्मी अचानक सड़क पर उतर आए और गाड़ी के सामने नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि महीनों से वेतन लंबित है, कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। गुस्से में उन्होंने मंत्री की गाड़ी रोक ली और पारदर्शी वेतन व्यवस्था की मांग करने लगे। इस दौरान स्थिति बिगड़ने लगी, तो मौके पर मौजूद पुलिस बल को उन्हें हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह सफाई कर्मी मंत्री की गाड़ी के चारों ओर घेरा बनाकर खड़े थे। कई लोग हाथों में झाड़ू लेकर नारेबाजी कर रहे थे। करीब दस मिनट तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिसकर्मियों ने जबरन लोगों को किनारे कर रास्ता खाली कराया, तब जाकर मंत्री का काफिला सुरक्षित निकल सका।

मंत्री श्रवण कुमार ने घटना पर कहा, “सफाई कर्मियों की समस्याओं को सरकार गंभीरता से ले रही है। जल्द ही वेतन भुगतान से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जाएगा।” वहीं, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र वेतन नहीं मिला, तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा, जिसके कारण कई बार विरोध हो चुका है। प्रशासन ने मामले को सुलझाने के लिए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। https://youtu.be/SHjQgOGMae8?si=qN6OpDvu24Ay71x9

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031