परिजन बोले– बेटे की हत्या की आशंका, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
सहरसा। बनगांव थाना क्षेत्र के गोढो वार्ड नंबर-18 स्थित एक बगीचे में रविवार को 12 वर्षीय बच्चे का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मृतक की पहचान वार्ड 18 निवासी एक नाबालिग के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक बच्चा शनिवार दोपहर से ही लापता था। घरवालों ने खोजबीन की, लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो देर शाम बनगांव थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
रविवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने बगीचे में पेड़ की टहनी से बच्चे का शव झूलता देखा। तुरंत पुलिस को खबर दी गई। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर भी बच्चे के शव का इस तरह मिलना सवाल खड़े करता है।
एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा, “बच्चा शनिवार से लापता था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस तलाश कर रही थी। आज सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सभी पहलुओं से बारीकी से जांच की जा रही है।”
घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की हर संभावना पर गंभीरता से काम कर रही है।