सहरसा स्टेशन पर LED स्क्रीन से देखा गया भाषण https://youtu.be/lzAsXJaFVKw?si=5BZLEax1T6oSMDBx
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया दौरे के दौरान सहरसा और कोसी वासियों को दो नई ट्रेनों की सौगात दी। सहरसा रेलवे स्टेशन पर इसे लेकर खास इंतजाम किए गए थे। स्टेशन परिसर में टेंट लगाया गया और बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव दिखाया गया। मौके पर स्थानीय सांसद दिनेशचन्द्र यादव, रेलवे अधिकारी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोसी क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को लगातार मजबूत किया जाए, ताकि लोगों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े शहरों तक आसानी से पहुंच मिल सके। उन्होंने सहरसा से अमृतसर तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी से सहरसा होकर दानापुर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। दोनों ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को लंबे सफर में तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
स्थानीय सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने कहा कि यह कोसी और सहरसा वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। “लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस यहां के लोगों का सपना था, जो आज साकार हुआ,” उन्होंने कहा। स्टेशन पर मौजूद नागरिकों में भी खुशी की लहर दिखी। स्थानीय निवासी संतोष गुप्ता ने कहा, “अब दिल्ली, पंजाब या पटना जाना आसान हो जाएगा। हमें गर्व है कि सहरसा भी अब वंदे भारत के नक्शे पर है।”
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों के संचालन से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और आसपास के इलाकों को बड़ा फायदा होगा। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्टेशन पर भी कई विकास कार्य प्रस्तावित हैं। कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का भाषण देखने के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए।