बाजार बचाओ संघ बोला – चौड़ाई घटेगी तो हटेंगे अवरोध, 9 सितंबर से रहेगा बाजार बंद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सहरसा। वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों का सपना अब पूरा होने के कगार पर है। रेलवे और प्रशासन की ओर से सभी तकनीकी व प्रशासनिक अवरोध दूर कर दिए गए हैं। 15 सितंबर से पहले ओवरब्रिज शिलान्यास की तैयारी अंतिम चरण में है। इसी बीच पुल के नक्शे और चौड़ाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
बाजार बचाओ ओवर ब्रिज बनाओ संघ ने पुल की चौड़ाई पर आपत्ति जताते हुए अनिश्चितकालीन बाजार बंद का ऐलान कर दिया है। संगठन का कहना है कि 72 फीट चौड़ा पुल बनने से कई दुकानें और व्यवसाय प्रभावित होंगे। उनका तर्क है कि 28 फीट चौड़ाई भी यातायात के लिहाज से पर्याप्त होगी। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुल का नक्शा बंद कमरे में कुछ लोगों की सहमति से तैयार किया गया है, जबकि आम व्यापारियों से राय नहीं ली गई।
जिला महासचिव संजय कुमार पंजियार ने कहा कि प्रशासन और रेलवे मनमानी कर रहे हैं। यदि नक्शे में संशोधन नहीं हुआ तो बाजार बंद करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा। संगठन के अध्यक्ष निर्मल कुमार गारा ने चेतावनी दी कि 9 सितंबर से बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं व्यापारी कुश मोदी ने कहा कि पुल निर्माण का हम विरोध नहीं कर रहे, लेकिन चौड़ाई पर पुनर्विचार होना चाहिए ताकि कारोबार भी सुरक्षित रहे और विकास का रास्ता भी खुले।
अब देखना होगा कि प्रशासन व्यापारियों की इस आपत्ति को कैसे लेता है, क्योंकि ओवरब्रिज निर्माण सहरसा शहर की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है।