— सोलहवें स्थापना दिवस पर शिक्षा से सुरक्षा की थीम पर हुआ भव्य आयोजन
बिहार डेस्क। केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
कोशी के शैक्षणिक परिदृश्य में एक नई मिसाल कायम करते हुए पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने शनिवार को अपने सोलहवें स्थापना दिवस के मौके पर उपलब्धियों का शानदार जश्न मनाया और सत्रहवें वर्ष में प्रवेश किया।
समारोह का उद्घाटन कोशी क्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी ब्रजकिशोर रवि, बिहार के पूर्व डीजीपी आर.के. मिश्रा, कॉलेज समूह के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन और विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्य एवं रेडियो ईस्ट एन वेस्ट की महानिदेशक मनीषा रंजन उपस्थित रहीं। सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
डीआईजी बोले- शिक्षा से ही सुरक्षित समाज की कल्पना संभव
मुख्य अतिथि डीआईजी मनोज कुमार ने “शिक्षा से सुरक्षा” विषय पर बोलते हुए कहा कि बदलते समय में ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज ने शिक्षा की गुणवत्ता को नए आयाम दिए हैं। उन्होंने छात्राध्यापिकाओं को आत्मनिर्भर और सजग बनने की प्रेरणा दी।
पूर्व डीजीपी रवि और मिश्रा ने की संस्थान की सराहना
पूर्व डीजीपी ब्रजकिशोर रवि ने संस्थान की संस्कृति और व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. रजनीश रंजन जैसे दूरदृष्टि वाले युवा ही समाज में बदलाव ला सकते हैं। आर.के. मिश्रा ने कहा कि कोशी जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना के क्षेत्र में जो योगदान ईस्ट एन वेस्ट ने दिया है, वह सराहनीय है।
कार्यक्रम में कॉलेज की 16 साल की उपलब्धियों को प्रस्तुत करते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति ने इसे खास बना दिया।