सहरसा में जनसुराज यात्रा के दौरान बोले— “लालू, नीतीश और मोदी—तीनों से जनता को चाहिए मुक्ति”
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सहरसा। संवाददाता – विकास कुमार
जनसुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने गुरुवार को सहरसा जिले के बिहरा बाजार में जनता को संबोधित करते हुए राज्य की मौजूदा राजनीति पर तीखा हमला बोला। सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। लोगों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ प्रशांत किशोर का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “अगर राजद चुनाव जीतती है तो बिहार का विनाश तय है।” तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता को अब ठोस और ईमानदार विकल्प चुनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि “जो लोग अपने बच्चों को बाहर मजदूरी के लिए नहीं भेजना चाहते, उन्हें इस बार ‘स्कूल बसता छाप’ पर बटन दबाकर लालू, नीतीश और मोदी—तीनों से छुटकारा पाना होगा।”
भाजपा और एनडीए सरकार पर भी उन्होंने निशाना साधा। कहा— “अगर मोदी का बटन दबाया गया, तो अगले पांच साल बिहार भ्रष्टाचार में डूब जाएगा। राशन कार्ड से लेकर इंदिरा आवास तक हर योजना में घूसखोरी चल रही है। 2,500 से 20,000 रुपये तक की रिश्वत आम बात हो गई है।”
प्रशांत किशोर ने चुनावों में पैसों के दुरुपयोग पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को 5 से 10 हजार रुपये देकर वोट खरीदे जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए घातक है।
सभा के अंत में उन्होंने कहा कि जनसुराज यात्रा का मकसद जनता को जागरूक करना है ताकि बिहार भ्रष्टाचार, लूट और अन्याय से मुक्त हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर जनता नहीं जागी, तो आने वाले पांच साल फिर से घूसखोरी और अन्याय में बीतेंगे।”






