पुलिस की देरी पर ग्रामीण भड़के, थाने की गाड़ी को घेर किया विरोध
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा | विकास कुमार
सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के विसनपुर गांव में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुई चोरी की बड़ी वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घटना में चोरों से भिड़ंत के दौरान गृहस्वामी मंजय साह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ग्रामीणों ने एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मोबाइल चोरी करने लौटे चोर को बेटी ने पकड़वाया
जानकारी के अनुसार, तीन चोर मंजय साह के घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखे जेवरात व नकदी समेटकर निकलने लगे। इसी दौरान एक आरोपी नासो मियां मोबाइल चोरी करने के लिए वापस आया। मंजय साह की बड़ी पुत्री की नींद खुली और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण जुट गए।
चाकू से हमला, आरोपी की पिटाई
ग्रामीणों ने नासो मियां को पकड़ लिया, लेकिन हाथापाई में उसने धारदार हथियार से मंजय साह पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसके साथी भोपन कुमार साह और नारद साह चोरी का सामान लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी के मुताबिक, करीब 5 लाख रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी हुई है।
थाने से 1 किमी दूर, फिर भी 4 घंटे देर से पहुंची पुलिस
घटना की सूचना सुबह करीब 4 बजे दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर 8 बजे पहुंची। थाने से महज 1 किमी दूर होने के बावजूद देरी से पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर विरोध किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अंजली भारती को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में जनप्रतिनिधि अरुण मुखिया के समझाने पर भीड़ शांत हुई।
पुलिस ने आरोपी नासो मियां के पास से चाकू बरामद किया है और फरार दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।