तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता, चारों विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मिलेगी मजबूती
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
राजद में घर वापसी के बाद पहली बार सहरसा पहुंचे पूर्व विधायक रंजीत यादव का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा राजद की सदस्यता दिलाए जाने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी, जिसमें समर्थकों और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।
पूजा बैंक्वेट हॉल में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने से पहले रंजीत यादव का काफिला जैसे ही सहरसा की सीमा में दाखिल हुआ, कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया। गाड़ियों की लंबी कतार और पार्टी के झंडों से सजी सड़कें, माहौल को चुनावी रंग में रंग चुकी थीं।
समारोह की अध्यक्षता जिला राजद ने की, जिसमें पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, राजद जिलाध्यक्ष मो. ताहिर समेत कई प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा, “रंजीत यादव कद्दावर नेता हैं। कुछ कारणों से वे पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी से अलग हुए थे, लेकिन अब उनकी घर वापसी हुई है। इससे कोशी क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी।”
रंजीत यादव ने कहा कि वे अब पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की सेवा करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाएंगे।
गौरतलब है कि रंजीत यादव ने पिछला विधानसभा चुनाव बगावत करके लड़ा था, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। मगर अब उनके लौटने से चारों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अब देखना होगा कि उनके आने से पार्टी को कितना संगठनात्मक लाभ मिलता है। फिलहाल राजद खेमे में इस वापसी को लेकर उत्साह चरम पर है।