– पिता बोले: बेटे को स्कूल प्रबंधन ने मारा, हत्याकांड की हो गहराई से जांच
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा (बनगांव)। विकास कुमार l शशिकला मध्य विद्यालय, चैनपुर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल परिसर के पास एक गली में आठवीं कक्षा के छात्र बिट्टू कुमार (12) का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ स्कूल परिसर में जुट गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कल से लापता था छात्र, आज सुबह मिला शव
मृतक छात्र के पिता ने बताया कि बिट्टू बुधवार को रोज की तरह स्कूल गया था, लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह जब स्कूल खुला तो बगल की गली में उसका शव पड़ा मिला। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि शव के हाथ में जलने के निशान थे, जिससे परिजन करंट लगाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं।
स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। लोगों ने स्कूल का घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या स्कूल के अंदर ही हुई और बाद में शव को गली में फेंका गया। https://youtu.be/Z4g20AY4a7w?si=dBz_Mb8X6AgYQyNR
पुलिस और एफएसएल टीम ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, बनगांव पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और कहा कि प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत होता है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

स्कूल प्रबंधन का दावा: छुट्टी के बाद सब छात्र निकल गए थे
शशिकला मध्य विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि सोमवार को बिट्टू स्कूल आया था, लेकिन दोपहर में जब छुट्टी हुई तो सभी छात्र और शिक्षक स्कूल से निकल गए थे। मंगलवार सुबह जब शिक्षक स्कूल आए, तो देखा कि गली में छात्र का शव पड़ा है, जिसके बाद भीड़ जुट गई।
पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें, जांच पूरी होने दें
पुलिस ने लोगों से अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है। एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।