– बहियार जाते वक्त हादसा, परिवार में मचा कोहराम
सहरसा (सौरबाजार)। विकास कुमार
जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप पूर्वी पंचायत के ठेंगहा गांव वार्ड संख्या-01 में शनिवार को करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी मनोज यादव के 15 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है, जो नाइंथ क्लास का छात्र था।
परिजनों के अनुसार, अखिलेश कांप बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करता था। शनिवार की दोपहर वह स्कूल से घर लौटा था। कुछ देर बाद किसी कार्य से बहियार (खेत) की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में बिजली के खंभे के पास करंट की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि खंभे में लूज वायरिंग के कारण करंट फैल गया था। करंट लगते ही अखिलेश बेहोश होकर गिर पड़ा।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सौरबाजार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही अखिलेश की मौत की पुष्टि हुई, परिजनों में कोहराम मच गया। मां और बहनें बदहवासी की हालत में रोती-बिलखती नजर आईं।
सूचना मिलते ही सौरबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।