जनसंपर्क अभियान के तहत नरियार में डोर-टू-डोर जाकर मांगा आशीर्वाद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
विधानसभा चुनाव भले ही अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन संभावित प्रत्याशी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर चुके हैं। राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं और समर्थन जुटाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में सहरसा विधानसभा क्षेत्र से रमेश साह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
रमेश साह ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ नरियार गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगते दिखे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बार जात-पात से ऊपर उठकर योग्य उम्मीदवार को चुना जाए। रमेश साह ने दावा किया कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने कहा कि सहरसा क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन अब तक यहां के लोग उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि वे जीतने के बाद जनता की बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का काम करेंगे।
रमेश साह ने यह भी कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं, न कि सत्ता का। इसलिए वे जातिगत राजनीति से हटकर हर वर्ग और समुदाय के लिए समान रूप से काम करने को प्रतिबद्ध हैं।