एनडीए प्रत्याशी ने सहरसा नगर में घर-घर जाकर मांगा आशीर्वाद, कहा – अधूरे काम पूरे करना है प्राथमिकता
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सहरसा। संवाददाता – विकाश कुमार
विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी आलोक रंजन ने गुरुवार को सहरसा नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
आलोक रंजन ने कहा कि सहरसा के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि बीते कार्यकाल में सड़कों, बिजली, जलापूर्ति और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, जिन्हें आगे और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने आलोक रंजन का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर जनता दोबारा उन्हें अवसर देती है तो अधूरे पड़े विकास योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा, ताकि सहरसा को एक आधुनिक और सशक्त नगर के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए एनडीए को मजबूत बनाएं।






