Saharsa: लोकसभा भवन में चमकी सहरसा की बेटी गुरप्रीत कौर ‘विकसित भारत युवा संसद’ में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी

Share

पहले भी विधानसभा में रख चुकी हैं अपने विचार

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर

सहरसा l संवाददाता – विकास कुमार:- सहरसा जिले की यूथ आइकॉन गुरप्रीत कौर ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। उन्हें लोकसभा, नई दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत युवा संसद’ कार्यक्रम के लिए प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया है। यह आयोजन संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (पीआरआईडीई), लोकसभा सचिवालय के तत्वावधान में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

गुरप्रीत कौर ने इससे पहले भी कई मंचों पर अपने विचारों से लोगों को प्रभावित किया है। राज्य स्तर पर आयोजित युवा संसद में उन्होंने बिहार विधानसभा में युवाओं की भूमिका पर प्रभावशाली संबोधन दिया था। वहीं, 24 जनवरी 2025 को आयोजित राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता के लिए उन्हें राजस्थान विधानसभा भेजा गया था, जहां उन्होंने पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए सराहना बटोरी थी।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस बार चयन प्रक्रिया बीएनएमयू के कुलपति प्रो. डॉ. विमलेंदु शेखर झा के निर्देशन में की गई। चयन प्रतिभागियों की उपलब्धियों, नेतृत्व क्षमता और मौलाना आजाद के जीवन व योगदान की जानकारी के आधार पर हुआ है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली से जोड़ना और राष्ट्रनिर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। लोकसभा सचिवालय की ओर से चयनित प्रतिभागियों के यात्रा, आवास और भोजन का संपूर्ण व्यय भी वहन किया जाएगा।

सहरसा जिले के लोगों में गुरप्रीत कौर की इस उपलब्धि पर गर्व की भावना है। स्थानीय शिक्षकों और युवाओं ने कहा कि उनकी यह सफलता जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930