Saharsa: बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सहरसा में ट्रायल मैच

Share

सहरसा, सुपौल, मधेपुरा सहित कई जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

- Sponsored -

सहरसा। विकाश कुमार
बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय ट्रायल मैच का आयोजन रविवार को सहरसा स्टेडियम में किया गया। आयोजन का उद्देश्य आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करना था।

मैच की शुरुआत एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में विधिवत की गई। इस अवसर पर अभिषेक सोनू, चंद्रभाल शूलपानी, किशोर कुमार झा, प्रणव प्रेम, विकास भारती, आशीष चंदन, प्रिंस गौरव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा तथा अंपायर शशि भूषण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खिलाड़ियों ने दिखाया दम, चयन की प्रक्रिया हुई आरंभ
इस ट्रायल मैच में सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया जैसे जिलों से चुनिंदा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल के दौरान अमन, प्रियांशु, ऋतिक, विष्णु, विकास, शाहबाज, अवनीश, अतुल, गुड्डू और फैजान जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

संघ के सचिव प्रमोद कुमार झा ने जानकारी दी कि यह ट्रायल मैच आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी की दृष्टि से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और मौके दिए जाएंगे।

क्रिकेट को लेकर युवाओं में उत्साह, बढ़ रही है भागीदारी
इस आयोजन से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिला है, जिससे वे अपने प्रदर्शन को निखार सकें। आयोजन समिति ने भविष्य में और भी ट्रायल व टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई है ताकि बिहार से और अधिक प्रतिभाएं सामने आ सकें। खेल प्रेमियों ने आयोजन की सराहना की और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031