खेलते वक्त फिसला पैर, नहीं बच सकी मासूम की जान
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
पस्तपार थाना क्षेत्र ठाढ़ी गांव में छुट्टी बिताने आई एक मासूम बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार को सहरसा जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव वार्ड 5 में हुई, जब 6 वर्षीय राधिका कुमारी घर के पास स्थित पोखर के सीढ़ियों पर खेल रही थी। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। तैरना न आने के कारण वह पानी में डूब गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
चार दिन पहले नानी के घर आई थी मासूम
मृतका की पहचान मधेपुरा जिले के गोलपारा थाना अंतर्गत राजपुर सरसंडी गांव वार्ड 6 निवासी दीपक पासवान की पुत्री राधिका कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राधिका चार दिन पहले ही अपनी नानी के घर छुट्टियां मनाने आई थी। सुबह वह अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह पोखर के पास चली गई, जहां सीढ़ी से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिर गई।
घटना के बाद मचा कोहराम, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने प्रयास कर बच्ची को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पस्तपार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
बच्ची की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि प्रशासन को पोखर जैसे स्थलों पर सुरक्षा के उपाय करने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।