गीता घाट वॉटरफॉल घूमने गई थीं सूर्यपुरा की सीओ गोल्डी कुमारी
बदमाशों ने गाड़ी रोककर मोबाइल, बैग लूटा, चालक व सहकर्मी को पीटा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में 3 को पकड़ा, मोबाइल बरामद
घटना से प्रशासन, पर्यटक और स्थानीय लोग दहशत में
कैमूर की वादियों में दहशत फैली:
पर्यटन के नाम पर बदमाशों का आतंक, महिला अंचलाधिकारी बनीं शिकार
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सासाराम। बिहार राज्य के रोहतास जिला अंतर्गत कैमूर पहाड़ी के प्रसिद्ध गीता घाट वॉटरफॉल घूमने गईं सूर्यपुरा अंचल की अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी के साथ शुक्रवार को बदमाशों ने लूट-पाट और मारपीट जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। यह घटना रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत करसेरुआ गांव के पास घटी।
बताया गया कि सीओ अपनी एक महिला मित्र के साथ निजी वाहन से घूमने निकली थीं। जैसे ही वे गीता घाट की ओर बढ़ीं, कुछ शरारती युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पहले उन्होंने गाड़ी पर अभद्र टिप्पणियां कीं, विरोध करने पर युवकों की संख्या सात-आठ हो गई और उन्होंने रास्ता जाम करते हुए सीओ की गाड़ी को घेर लिया।
गाड़ी के शीशे पर मारे मुक्के, बाइक गिरा जाम किया रास्ता
हमलावरों ने गाड़ी पर हमला बोल दिया और शीशे पर मुक्के से वार किए। बाइक गिराकर उन्होंने सड़क अवरुद्ध कर दी। घबराई सीओ जब बाहर निकलने की कोशिश करने लगीं, तभी बदमाशों ने उनका मोबाइल, पर्स और अन्य जरूरी सामान लूट लिया। इस दौरान उनके चालक और सहयोगी के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।
तीन गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल भी किया बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अंचलाधिकारी का लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। छह आरोपियों को इस मामले में नामजद किया गया है, बाकी की तलाश जारी है।
प्रशासन में हड़कंप, पर्यटन को लेकर चिंता बढ़ी
इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। वहीं कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में बढ़ती पर्यटक संख्या के बीच इस तरह की वारदात से स्थानीय लोग और सैलानी चिंतित हैं।
एसपी रौशन कुमार ने कहा – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। साथ ही कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में अतिरिक्त गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
स्थानीय लोग बोले – पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं, पुलिस गश्ती जरूरी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि गीता घाट और कैमूर की पहाड़ी पर पहले भी छेड़खानी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार पुलिस की सक्रियता घटना के बाद ही दिखती है। लोगों ने मांग की है कि इस पर्यटन क्षेत्र में स्थायी पुलिस पोस्ट बनाया जाए।