दुर्गंध आने पर खुला राज, हत्या कर शव छिपाने की आशंका, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर।
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 स्थित बरेज गांव के पास सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव उसी के घर से बरामद हुआ। दो दिन पूर्व लापता हुई महिला का शव प्लास्टिक के बोरे में बंद कर छत के कमरे में ठूंस कर रखा गया था। घर की सफाई के दौरान दुर्गंध फैलने पर परिजनों ने बोरे को खोला तो शव मिलने की जानकारी हुई।
मृतका की पहचान 30 वर्षीय चांदनी देवी, पत्नी प्रजापति मिश्रा (निवासी- जरुहा, थाना कुदरा) के रूप में हुई है। परिवार कुछ साल पहले बरेज गांव के समीप अपना मकान बनाकर रह रहा था।
परिजनों का आरोप – पुलिस ने गंभीरता से नहीं ली थी शिकायत
मृतका के पति प्रजापति मिश्रा ने कहा कि शनिवार को पत्नी लापता हो गई थी। इसके बाद थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने आवेदन को गंभीरता से नहीं लिया। उनका आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच किए कह दिया कि “तुम्हारी पत्नी बदचलन थी, भाग गई है।” जबकि आवेदन में पत्नी का मोबाइल नंबर भी दिया गया था।
मृतका के भाई जयप्रकाश मिश्र ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर शुरुआत से जांच होती तो शायद उनकी बहन की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला की हत्या कर शव को छिपाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर जांच करेगी। हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।
इलाके में दहशत
गांव में अचानक लापता महिला का शव मिलने से दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि घर के भीतर ही दो दिन तक शव रखा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस अब मामले की गुत्थी सुलझाने और हत्यारों की पहचान में जुटी है।