पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर में सोमवार तड़के हुई वारदात, SP को बुलाने की कर रहे थे ग्रामीण
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी | पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव से सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव के ही 15 वर्षीय युवक अभिनव कुमार की गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रंजीतपुर निवासी चंद्र किशोर शाह के पुत्र के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे अभिनव अपने घर से नहाने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे बुलाकर अपने घर ले गए और वहीं उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पुनौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए SP को मौके पर बुलाने की मांग की। हालांकि, मौके पर पहुंचे सदर SDPO राजीव कुमार सिंह ने लोगों को शांत कराने की काफी कोशिश की, लेकिन भीड़ उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है और जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हत्या किसी रंजिश के चलते की गई है। वहीं, परिजन आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल बना हुआ है।