सीतामढ़ी में पूजा पंडालों में पहुंचे बीजेपी विधायक मिथलेश कुमार, कहा – सनातन की रक्षा शस्त्र-शास्त्र से ही संभव
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी। शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ सीतामढ़ी के भाजपा विधायक मिथलेश कुमार ने परंपरा और धर्म के संदेश के साथ अनूठा अभियान शुरू किया। वे सोमवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचे। यहां उन्होंने श्रद्धालुओं को त्रिशूल जैसे प्रतीकात्मक शस्त्र और धार्मिक ग्रंथ (शास्त्र) वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा, “सनातन धर्म की रक्षा शस्त्र और शास्त्र, दोनों से ही संभव है। हमारी संस्कृति में ज्ञान और शक्ति का संतुलन जरूरी बताया गया है। आज जरूरत है कि लोग अपने धर्म, संस्कृति और मूल्यों को मजबूत करें।”
मिथलेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि 2014 में “असुरी प्रवृत्ति वाली ताकतों का अंत” हो चुका है और अब भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे नवरात्र जैसे पावन अवसरों पर न केवल पूजा-पाठ में शामिल हों, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण के लिए भी आगे आएं।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पूजा पंडालों में विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लोगों ने उनके हाथों से त्रिशूल और धार्मिक पुस्तिकाएं लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में धार्मिक जागरूकता बढ़ाना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना बताया गया।
विधायक ने कहा कि नवरात्र केवल भक्ति का पर्व नहीं, बल्कि आत्मबल, शौर्य और सदाचार का भी प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे परंपरा और आधुनिकता का संतुलन साधते हुए समाज में प्रेम, एकता और सम्मान का वातावरण बनाएं।